Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता को घरवालों ने किया बेघर, फूटफूट कर रोयी प्रियंका चौधरी

बिग बॉस 16 में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chowdhary) की जोड़ी को दर्शको का खूब प्यार मिला है। सोशल मीडिया (Social Media) पर #priyankit ट्रेंड करता रहता है। इसी बीच घरवालों के वोट के आधार पर कंटेस्टेंट अंकित गुप्ता के शो से बाहर होने की खबर सामने आई है। जिससे फैंस काफी परेशान हो गए है और ट्विटर (Twitter) पर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे है।
View this post on Instagram
आपको बता दें, शो का नया प्रोमो (Promo) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे सबसे पहले तो सलमान खान (Salman Khan) प्रियंका के 25 लाख गवाने के फैसले पर उनकी क्लास लेते नजर आ रहे हैं। वही, प्रोमो में बिग बॉस कहते हुए दिख रहे है कि इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में आप किसे घर से बेघर करना चाहते हैं, जिस पर सभी घरवाले अंकित का नाम लेते हुए नज़र आते है।
View this post on Instagram
प्रोमो के आखिर में प्रियंका चाहर चौधरी अंकित गुप्ता के गले लगकर रोती हुई दिखाई देती है। अंकित गुप्ता को शो से बाहर करने के फैसले पर फैंस बिग बॉस मेकर्स से काफी नाराज़ है। वहीं सोशल मीडिया पर नो अंकित नो बिग बॉस (#noankitnobiggboss) का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। बता दें, बीते दिनों प्रियंका चौधरी को अंकित गुप्ता या 25 लाख प्राइज मनी में से किसी एक को चुनना था। जहां, प्रियंका ने अंकित गुप्ता को चुना था, जिसके बाद सभी घरवाले उनसे काफी नाराज़ थे।